गाजियाबाद (युग करवट)। नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आईवीएफ सेंटर का निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद आयुर्वेद सेंटर की तारीफ की। इस मौके पर उनके साथ यशोदा ग्रुप के चेयरमैन दिनेश अरोड़ा वाईस चेयरमैन शशि अरोड़ा, रजत अरोड़ा व गौरी अग्रवाल मौजूद रहे। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में डॉ. गौरी अग्रवाल एवं रजत अरोड़ा द्वारा स्थापित सीड्स ऑफ इनोसेंस आईवीएफ एवं फर्टिलिटी सेंटर, नि:संतान दंपतियों को अत्यधिक उन्नत एवं किफायती उपचार प्रदान करने के लक्ष्य के साथ शुरू हुआ था। गर्भधारण करने में विफल दम्पत्तियों के लिए, सीड्स अपनी विश्व-स्तरीय और लागत प्रभावी सुविधाओं के साथ उनके सपनों को वास्तविकता में बदलने का प्रयास करता है। 2015 में एकल केंद्र से, सीड्स आज 16 केंद्रों के साथ, देश के 8 राज्यों में स्थापित है। डॉ. गौरी अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में, सीड्स ने पिछले 7 वर्षों में पंद्रह हजार से अधिक नि:संतान दंपतियों के जीवन में नई खुशियां भरी हैं।