नोएडा (युग करवट)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में आईएमए भवन सेक्टर-31 में वार्षिक आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। वार्षिक आशा सम्मेलन का जनपद प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। आशा सम्मेलन के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद में 700 आशाओं के सापेक्ष प्रत्येक ब्लॉक से 3 आशाओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित तथा वर्ष 2022-23 में ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर जनपद में सर्वश्रेष्ठ एक बीपीसीएम को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर यूपीटीएसयू मोनिका श्रीवास्तव, एसीएमओ आरसीएच डॉ ललित, डीपीएम मंजीत कुमार, आरएमसीपी अमरीश कुमार, डीआईवीयूएचसी प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।