Project Description

नोएडा (युगकरवट )। पत्नी से हुए विवाद के चलते एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि प्रमोद कुमार मूलनिवासी नया गांव इटावा कुलेसरा गांव में अपनी पत्नी मनीषा के साथ किराए पर रहता था। बीती रात को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई। वह अपनी पत्नी को मनाने के लिए गया, लेकिन पत्नी मायके से लौटकर नहीं आई। उन्होंने बताया कि इस बात से परेशान प्रमोद ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का 7 माह का बच्चा है। इसकी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। गौतमबुद्घ नगर में आत्महत्या की घटनाओं में तेजी आई है। पिछले दस दिनों के भीतर कई दर्जन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते मौत को गले लगा लिया।