Project Description

युग करवट ब्यूरो
लखनऊ। गौतमबुद्धनगर और लखनऊ की पुलिस व्यवस्था को मेट्रो शहर की पुलिस व्यवस्था की तरह कमिश्नरेट में बदलने के बाद योगी सरकार प्रदेश के कई शहरों में भी यह व्यवस्था लागू कराने की व्यवस्थाका फैसला लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू करने को हरी झंडी दे दी गई है। साथ ही गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट को विस्तार देने पर भी फैसला ले लिया गया है। इसमें गाजियाबाद को भी शामिल किया जाएगा। हालांकि इस पर अभीतक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पित्र पक्ष के बाद कभी भी इस संबंध में घोषणा कर सकते हैं। यह भी चर्चा है कि अगर गाजियाबाद नोएडा में कमिश्नरेट में शामिल नहीं हुआ तो यहां पर डीआईजी की तैनाती हो सकती है।