युग करवट संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन ४२०Ó के तहत एक शातिर अपराधी/प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी देहात डॉक्टर इराज राजा ने बताया कि माधुली एर्फ माधुरी नामक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया था कि खन्ना नगर में दिलशाद प्रॉपर्टीज़ के नाम से जमीन व प्लाटï्स पर कब्जा करने वाले दिलशाद नामक भू-माफिया ने उसके प्लॉट संख्या १३४२/२ के फर्जी कागजात बनवाकर उस पर कब्जा कर लिया है। श्री राजा ने बताया कि पुलिस ने दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि पकड़े गए दिलशाद के ऊपर विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।