युग करवट संवाददाता
गाजियाबाद। शिवसेना का प्रांतीय सम्मेलन हुआ। जिसमें तीन प्रस्ताव पास किए गए। पहला प्रस्ताव उद्घव ठाकरे के नेतृत्व की मान्यता, दूसरा अयोध्या से सिद्घी विनायक मंदिर तक बाला साहब ठाकरे संदेश यात्रा निकालने का है। यात्रा अगस्त माह में निकलेगी इससे एक लाख शिवसैनिको को जोडऩे की भी योजना है। तीसरा प्रस्ताव यूपी में नगर निगम का चुनाव लडऩे का है। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अमीन सिंह ने बताया कि स्थानीय निकाय का चुनाव पार्टी अपने दम पर लड़ेगी। इस अवसर पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता महेश आहूजा भी मौजूद रहे।