युग करवट संवाददाता
गाजियाबाद। बदमाशों ने मोहननगर से मोदीनगर जाने की बात कहकर ओला कार चालक को अगवा कर लिया। निवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंदा गेट के पास बदमाशों ने ओला कार चालक के साथ मारपीट कर उससे कार व पर्स लूट लिया। उक्त वारदात की रिपोर्ट विजयनगर निवासी गुलजार ने दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को ओला कंपनी से अटैच कर रखा है। उनकी कार पर ड्राइवरी करने वाला पप्पू मोहननगर के पास सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी कुछ लोगों ने ओला मोदीनगर के लिये बुक कर ली। इसके बाद जब कार निवाड़ी क्षेत्र में पहुंची तो बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट करके व गोली मारने की धमकी देकर उसकी कार लूट ली। इस संदर्भ में एसओ निवाड़ी मनोज कुमार का कहना है कि पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी व लूटी गई कार की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सीओ मोदीनगर का कहना है कि कार बरामद हो गई है और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस कार्रवाई कर रही है। अब सवाल उठता है कि इस सनसनीखेज मामले में कौन सा अधिकारी सत्य बोल रहा है।