गाजियाबाद। अपराधियों के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत विभिन्न थानों के पुलिस ने लुटेरों व चोरों सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से लूट व चोरी का लाखों का माल, वाहन व हथियार भी बरामद हुए। वहीं सिहानी गेट थाना पुलिस ने भी मोबाइल लूटने वाले बदमाश सुति उर्फ विजय निवासी विजयनगर को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा साहिबाबाद थाना पुलिस ने आमिर निवासी न्यू सीमापुरी, अरबाज निवासी जवाहर पार्क साहिबाबाद व समीर अली निवासी शालीमार गार्डन को चोरी के तारों के २५ बंडलों के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उधर पुलिस ने चार वांछित अपराधियों को भी उनके मकानों व ठिकानों पर दबिश देकर दबोच लिया।