युग करवट संवाददाता
गाजियाबाद। पिता स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की आत्मशांति के लिए आज सुबह उनके पुत्र एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गढ़मुक्तेश्वर में गंगा नदी के तट पर दीपदान किया। रालोद के वरिष्ठ नेता अजयवीर सिंह चौधरी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गढ़मुक्तेश्वर में दीपदान किए जाने की परंपरा है। इसी परंपरा को निभाते हुए जयंत चौधरी आज सुबह लगभग पांच बजे गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे और गंगा स्नान करने के बाद पिता स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की आत्मशांति के लिए विधिविधान के साथ दीपदान किया। अजयवीर सिंह ने बताया कि चौधरी अजित सिंह का कोरोना संक्रमण से छह मई को निधन हो गया था। उन्हें उपचार के लिए गुडग़ांव के अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी। रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह के निधन का समाचार मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई थी। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही उनका अंतिम संस्कार किया गया था। आज सुबह दिवंगत चौधरी अजित सिंह के पुत्र एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गढ़मुक्तेश्वर पहुंचकर दीपदान की परंपरा निभाई। इस दौरान बड़ी संख्या में रालोद के नेता भी जयंत चौधरी के साथ मौजूद रहे। अजयवीर सिंह चौधरी ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर से जयंत चौधरी गांव पतला निवाड़ी पहुंचे। पतला निवाड़ी निवासी रालोद के छात्र नेता संदीप चौधरी का गत दिनों निधन हो गया था। पतला निवाड़ी में जयंत चौधरी ने शोकसभा में शिरकत करते हुए युवा नेता के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और शोकाकुल परिवार को सांत्वना भी दी।
पिता की आत्मशांति के लिए जयंत चौधरी ने गढ़मुक्तेश्वर में किया दीपदानन्यूज डेस्क, युग करवट2021-11-17T15:10:27+05:30