प्र्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आरआरटीएस को अब नगर निगम जमीन की रजिस्ट्री करेगा। आरआरटीएस को स्थाई तौर पर करीब 15000 वर्ग मीटर जमीन की मांग की थी। इस जमीन का यूज कई जगह आरआरटीएस हाईस्पीड ट्रेन के लिए यूज कर चुकी है। करीब छह महीने पहले आरआरटीएस ने नगर निगम को इस जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए जमीन की कीमत भी अदा कर दी है।
जमीन की 99 रुपये प्रति कीमत का चेक भी नगर निगम को दिया जा चुका है। नगर निगम के प्रॉपर्टी विभाग ने शासन को इसके लिए पत्र लिखा था। शासन से निगम ने कहा था कि वह इसके लिए अनुमति प्रदान करे। अनुमति नहीं मिलने के कारण आरआरटीएस को इस जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। अब आरआरटीएस की ओर से फिर से इस जमीन की रजिस्ट्री उनके पक्ष में करने के लिए नगर निगम से मांग की गई है। माना जा रहा है कि जल्दी ही अब नगर निगम को जमीन की रजिस्ट्री आरआरटीएस के पक्ष में करने की अनुमति मिल जाएगी। यह जमीन प्रति वर्ष एक रूपये के हिसाब से 99 वर्ष के लिए निगम आरआरटीएस को देगा।