गाजियाबाद(युग करवट)। विभिन्न कारणों के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों के दौरान जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। हादसों की सूचना के बाद संबंधित थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर घायलों को उपचार के लिये अस्पतालों में भर्ती करवा दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को अस्पतालों से रिलीव कर दिया जबकि तीन की हालत ठीक ना होने की वजह से उन्हें भर्ती कर लिया। खोड़ा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में जहां ध्रूव/मदन व पप्पू घायल हो गये वहीं वेब सिटी थाना क्षेत्र में एक ऑटो के पलटने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गये। इसके अलावा कविनगर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अधेड़ घायल हो गया।