गाजियाबाद (युग करवट)। इंदिरापुरम थाने में रील बनाने का शौक रखने वाले विक्की पंडि़त नामक एक युवक द्वारा रील बनाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है। वैसे जो रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसके आधार पर यूं तो कोई अपराधिक मामला नहीं बनता है लेकिन यह युवक पहले भी दूसरे थाना क्षेत्रों में स्टंटबाजी कर चुका है। इसके चलते पुलिस इसके द्वारा इंदिरापुरम थाने में बनाई गई रील को हर एंगल से चेक कर रही है।