तीर्थनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने पर हो रहा है काम: मेधा
हापुड (युग करवट)। तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेटफिलिक्स एक नई वेबसीरिज शुरू कर रहा है। ब्रजघाट पर इस सीरिज की शूटिंग का शुभारंभ हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने विधिवत पूजा में प्रतिभाग कर किया।
इस मौके पर हापुड़ डीएम ने कहा कि इस सीरिज के माध्यम से न सिर्फ तीर्थ नगरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार भी बढ़ेगा। इस पर प्रशासन लगातार काम कर रहा है। इस वेबसीरीज में कई जाने-माने अभिनेता अभिनय कर रहे हैं।