ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी की अध्यक्षता में गत दिनों जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर की हुई बोर्ड बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए 18 करोड़ 17 लाख 3 हजार 463 रूपये का बजट स्वीकृत हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने बताया कि गत दिनों जिला पंचायत सभागार में बोर्ड बैठक हुई, जिसमें सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य श्रीचन्द शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, सदस्य जिला पंचायत मोहिनी, जयवती, ब्रजेश, सुनील कुमार, ब्लाक प्रमुख दादरी बिजेन्द्र भाटी आदि मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि बैठक में वर्ष 2023-24 का 18 करोड़ 17 लाख 3 हजार 463 रूपये का बजट स्वीकृत हुआ। उन्होंने बताया कि बोर्ड बैठक में 2023-24 की कार्य योजना में विभिन्न 5 जलाशय अमृत सरोवर की स्वीकृति के लिए अविलम्ब शासन को प्रेषित कर कार्य आरम्भ कराने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त बैठक में जिला पंचायत की परिसम्पत्तियों के अनुरक्षण व बहुउदेदशीय उपयोग के लिए आय बढ़ाने की दृष्टि से कार्य योजना बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला पंचायत के तहत 88 ग्राम सभाओं में जहां पर शमशान के विकास एवं सौंदर्यकरण की आवश्यकता हो उसके संबंध में जिला पंचायत की ओर से एक कार्य योजना तैयार की जायेंगी, जिसमें प्राधिकरण, शासन, जिला पंचायत, सामाजिक सरोकार एवं अधिकारियों के माध्यम से विकास एवं सौंदर्यकरण कराने की कार्यवाही की जायेंगी।