युग करवट ब्यूरो
नई दिल्ली। हॉलीवुड हो या बॉलीवुड, अवॉर्ड समारोह का काफी महत्व है। अवॉर्ड शो चाहे कोई भी हो उसमें रेड कारपेट का काफी महत्व है। आज हर जगह अवॉर्ड समारोह में रेड कारपेट पर सितारे जगमगाते नजर आते हैं। इन रेड कारपेट पर चल कर सितारे अपने खास लुक और ड्रेसिंग स्टाइल का जलवा बिखेरते हैं। साल 1961 से शुरू हुए ऑस्कर अवॉर्ड के रेड कारपेट का रंग बदल दिया गया है। 1961 यानी 33वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के बाद से हर साल रेड कारपेट बिछाया जाता है। ऐसे में अब 62 साल बाद यह परंपरा बदल गई है। ऑस्कर की मेजबानी करने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ने लाल के बजाय इसके लिए इस बार चमकीले सफेद रंग को चुना है। बता दें कि अवॉर्ड शो पर अंग्रेजी में ‘शैम्पेन’ के नाम से जाने जाने वाले इस रंग का कालीन भी बिछाया गया है।