गाजियाबाद (युग करवट)। राजनगर रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 6 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता ने बताया कि चरकूला आर्ट गैलरी मथुरा के संचालक संजय शर्मा होली पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी जिसमें कलाकारों राधा-कृष्ण की विशेष झांकियां, बरसाने की लट्ठमार होली, फूलों की होली सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्व पर आधारित कराए जाएंगे। इसके अलावा उड़ान स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति भी दी जाएगी। वहीं गांर्धव संगीत विद्यालय के कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर के गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन राजनगर रामलीला मैदान में किया जाएगा। इस दौरान सचिव प्रभारक त्यागी, कोषाध्यक्ष डीके गोयल, सांस्कृतिक सचिव मेघना बंसल, समाजसेवी व समूरकूल चेयरमैन संजीव गुप्ता, आरके जैन, राजीव शर्मा, वीरेन्द्र सारस्वत आदि एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।