नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-113 पुलिस और यूपी एसटीएफ नोएडा ईकाई ने एक मुठभेड़ के दौरान लूटपाट, हत्या, डकैती सहित विभिन्न अपराधों में शामिल बदमाश मनोहर उर्फ मुन्ना उर्फ छोटा को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी पर जनपद गाजियाबाद से 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। यह बदमाश एक संगठित गिरोह बनाकर लूटपाट, डकैती और हत्या की वारदातों को अंजाम देता है। उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एसपी कुलदीप नारायण यादव ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर एसटीएफ की नोएडा यूनिट और थाना सेक्टर-113 पुलिस ने सेक्टर-122 के पास से मुठभेड़ के दौरान मुनव्वर उर्फ मुन्ना उर्फ छोटा भाई को गिरफ्तार किया। जनपद शामली का रहने वाला है। इसके ऊपर पूर्व में लूटपाट, हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज है। इसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, जिंदा कारतूस आदि बरामद किया है। गाजियाबाद में हुई एक लूट की वारदात के मामले में इसके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस बदमाश ने वर्ष 2021 में जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार को बंधक बनाकर मोबाइल फोन, जेवरात आदि लूट लिया था।