गाजियाबाद (युग करवट)। जीडीए ने आज एक और अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यह कॉलेनी लोनी में निठौरा रोड स्थित अली गार्डन, हंस गार्डन और इससे सटे इलाकें में बसी हुई थी जिसे ज्ञानी, अलीमुदïदीन और बुद्घूखान द्वारा काटा गया था। जीडीए का कहना है कि यह कॉलोनी खसरा नंबर 446 सबदुल्लापुर लोनी में काटी जा रही थीं। जीडीए ने यहां करीब 4000 वर्ग मीटर जमीन पर काटी जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इस कॉलोनी को विकसित करने के लिए कॉलोनाइजर्स की ओर से बिजली के पोल और साइट ऑफिस भी बनाया गया था। इसके अलावा कई प्लॉट की बाउंड्ऱी भी बनाई गई थी। जीडीए की ओर से अपील की गई है कि शहर की अवैध कॉलोनी में कोई प्लॉट आदि की खरीद न करे। इस कॉलोनी में कोई प्लॉट खरीदने से पहले जीडीए से जांच कराएं। अगर जीडीए से कॉलोनी का लेआउट प्लान पास नहीं है तो यहां प्रॉपर्टी न खरीदे।