गाजियाबाद (युग करवट)। इंदिरापुरम मे डीपीएस स्कूल के पास निर्माणाधीन टीटीपी प्लांट का नगर आयुक्त ने रात्रि में निरीक्षण किया। दरअसल इस प्लांट को समय से बनाने के लिए अब नगर निगम की अनुबंध कंपनी वबाग रात्रि में निर्माण कार्य कर रही है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक इस प्लांट के निर्माण कार्य को देखने के लिए रात्रि में पहुंचे। वहां उन्होंने इस प्लांट और उसकी तकनीकी को बारिकी से समझा। इंदिरापुरम में नगर निगम पीपीपी मोड़ पर 40 एमएलडी क्षमता का जल शोधन एवं वॉटर सप्लाई प्लांट बना रहा है। इस प्लांट को बनाने के लिए ही नगर निगम ने म्युनिसपल बॉन्ड के तौर पर 150 करोड़ रुपये मार्केट से उठाए थे। इस प्रोजेक्ट पर वबाग कंपनी अलग से 170 करोड़ रुपये अलग से खर्च कर रही है। इस तरह से इस प्रोजेक्ट पर कुल मिलाकर 320 करोड़ रुपये खर्च हो रहा है। प्लांट बनाने का कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है। अब इस प्लांट के लिए निर्माण कार्य रात्रि में भी शुरू कर दिया गया है। टारगेट है कि दिसंबर 2024 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। इसी प्रॉजेक्ट से टीएचए की साइट चार इंडस्ट्री एरिया में पानी की सप्लाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को गुणवत्ता मानक के हिसाब से बनाए जाने के लिए निर्देश भी जारी किए है।