प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शहर के कई प्राइवेट स्कूलों की टेंशन बढऩे जा रही है, क्योंकि जीडीए ने इन स्कूलों को आवंटित जमीन की जांच शुरू कर दी है। जीडीए ने शहर के तीस स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू करते हुए इनको कारण बताओं नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर जांच हुई तो कई स्कूलों को आवंटित जमीन से हाथ धोना पड़ सकता है। जीडीए ने हाल ही में इस प्रकरण को लेकर जांच शुरू की है।
हाल ही में पैरेंट एसोसिएशन की ओर से एक शिकायत जीडीए से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि शहर में 30 ऐसे स्कूल है जिन को जीडीए की ओर से जमीन का आवंटन जिस यूज के लिए किया गया है उसके विपरीत इस जमीन का यूज किया जा रहा है। इस शिकायत के आधार पर जीडीए वीसी आरके सिंह ने जांच के आदेश दिए है। जांच जीडीए सचिव ब्रजेश कुमार की ओर से कराई जा रही है, शिकायत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है जिसमें शहर के तीस प्राइवेट स्कूलों के नाम, उनको कहा जमीन का जीडीए ने आवंटन किया उसका ब्यौरा और किस यूज के लिए जमीन आवंटित हुई उसकी डिटेल भी दी गई है। शिकायत है कि कई स्कूलों ने कक्षा पांच तक के स्कूल के लिए जमीन का आवंटन कराया, मगर अब वहां दसवीं और 12वीं तक के स्कूल चल रहे हैं।
इसी तरह से एक स्कूल ऐसा है जिसे दसवीं क्लास तक स्कूल संचालन के लिए जमीन का आवंटन किया गया, मगर उस स्कूल में बीएड कॉलेज भी चल रहा है। जीडीए वीसी आरके सिंह का कहना है कि इस मामले में सभी स्कूल प्रबंधन को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है, जल्दी ही जांच पूरी होगी। अनुबंध की शर्त का उल्लंघन पाया गया तो जमीन के आवंटन को कैंसल किया जाएगा।