गाजियाबाद (युग करवट)। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर को लोहियानगर के अग्रसेन भवन में किया जाएगा। यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान महासभा के मुख्य संरक्षक पंडित जेके गौड़ ने दी। उन्होंने बताया कि महासभा द्वारा आयोजित यह 25वां परिचय सम्मेलन है और इसे लेकर समाज के युवाओं में उत्साह है। जेके गौड़ ने बताया कि परिचय सम्मेलन को लेकर अभी तक 250 युवक युवतियों के पंजीकरण हो चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार पंजीकरणों की संख्या 700 के आसपास पहुंच जाएगी। प्रेसवार्ता में महासभा के जिलाध्यक्ष जयनंद शर्मा ने बताया कि परिचय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल दत्त कौशिक भी मौजूद रहेंगे। प्राणनाथ शर्मा, सुभाष शर्मा, डीडी शर्मा, आदेश शर्मा, विजय भारद्वाज, संदीप शर्मा, सुभाष शर्मा, बुद्घप्रकाश शर्मा, जेपी शर्मा, हिमांशु भारद्वाज, अजय शर्मा, उमेश शर्मा, अमित भारद्वाज, मूलचंद गौड़, फेरूदत्त शर्मा, अजय शर्मा, उमेश शर्मा, सचिन शर्मा, आरएन पांडे, आरके शर्मा, परमानंद गौड़, दिनेश शर्मा, धीरज भार्गव आदि भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे।