गाजियाबाद (युग करवट)। डीएम आरके सिंह ने डूडा विभाग को 28 करोड 80 हजार के निर्माण कार्य करने की मंजूरी दी है। शासी निकाय की बैठक में विभिन्न निर्माण को मंजूरी दी गई है। डीएम ने इस दौरान डूडा की योजनाओं में लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीएम आवास योजना के तहत बन रहे आवासों को तीन माह के अन्दर पूरा करने के कडे निर्देश दिए गए हैं। पीएम स्वनिधि के तहत लंबित आवेदनों को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई है। पात्र लाभार्थियों को तीन माह के अन्दर आवास मिल जाएंगे। डूडा विभाग के माध्यम से चल रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इसका लाभ ले सकें।