गाजियाबाद/नोएडा (युग करवट)। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार बढ़ाने के लिए उद्योगपतियों द्वारा 25 मार्च को लखनऊ के एक होटल में अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कॉन्क्लेव-2023 का आयोजन किया जायेगा। आयोजन का जिम्मा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने लिया है। नोएडा में एक प्रेसवार्ता के दौरान आईआईए के राष्टï्रीय सचिव राजीव बंसल ने बताया कि देश में यह पहली बार होगा कि किसी औद्योगिक संगठन की ओर से एक छत के नीचे एक मंच पर विभिन्न देशों के राजदूत और उद्योग प्रतिनिधि जुटेगे। कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आईआईए ने गाजियाबाद और नोएडा में प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि अब तक 21 से ज्यादा देशों के राजदूत व राजनयिकों ने इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए सहमति प्रदान कर दी है। आईआईए नोएडा चैप्टर के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने बताया कि नोएडा उत्तर प्रदेश का शो विंडो है। ऐसे में यहां के उद्यमियों की इस आयोजन में बड़ी भूमिका रहेगी। पिछले लगभग 8 महीने से इस दिशा में काम किया जा रहा है। आईआईए का प्रतिनिधिमंडल कई देशों में जाकर व्यापार की संभावनाएं तलाश चुका है। वियतनाम, मंगोलिया, जिंबाब्वे त्रिनिदाद, टोबैगो, गांबिया, केन्या, सोमालिया, मालदीव, गुईनिया, लेसोतो, क्रिस्तान, इथोपिया, घाना, जिबूति, फिजी, मलावी, नेपाल, सूडान, ऑस्ट्रेलिया, नाइजीरिया सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कांन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे, जबकि औद्योगिक विकास मंत्री और एमएसएमई मंत्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। गाजियाबाद में आयोजित प्रेसवार्ता में आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा ने कहा कि इस कॉन्क्लेव के दौरान सभी प्रतिभागी देशों के साथ उद्यमियों के डेलीगेशन एक-दूसरे देश में आदान-प्रदान की सम्भानाओं को भी खोजेंगे। साथ ही टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, निवेश की सम्भावनाएं भी तलाशी जाएंगी। इस दौरान आईआईए गाजियाबाद के सचिव संजय अग्रवाल, राष्टï्रीय सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, जेपी कौशिक, एसके शर्मा, मनोज कुमार, अमित नागलिया आदि मौजूद रहे।