नोएडा (युग करवट)। थाना फेस-दो क्षेत्र के सेक्टर 86 में स्थित आभूषण बनाने वाली कंपनी से एक ठेकेदार 200 ग्राम सोना चोरी करके फरार हो गया है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर-86 स्थित आभूषण बनाने वाली कंपनी के मालिक मनोज कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी गोल्ड क्रिप्टो इंटरनेशनल के नाम से कंपनी है। उनके यहां पश्चिम बंगाल निवासी अभिजीत भावभूमि ठेकेदारी पर काम करता है। कंपनी उसको तौल और रसीद के साथ सोना देती है, और उसे बनवाकर वापस लेती है। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को आरोपी प्रबंधन से झूठ बोलकर गया कि वह अपनी पत्नी को रेलवे स्टेशन छोडऩे जा रहा है। और 2 घंटे में वापस आ जाएगा। 2 घंटे बाद प्रबंधन द्वारा जब अभिजीत को कॉल किया गया तो उसने खुद को करोलबाग में होना बताया और अगले दिन कंपनी आने की बात कही। अगले दिन जब दोपहर तक वह नहीं आया तो कंपनी प्रबंधन ने को शक हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।