नोएडा (युग करवट)। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा शनिवार 11 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए जिले में धारा-144 लागू कर दिया है। पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में त्योहार को देखते हुए अहतियात के तौर पर धारा-144 लागू किया गया है। इस दौरान किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन, जुलूस आदि निकालने की इजाजत नहीं होगी। इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।