जहरीले धुआं के चलते आसपास के लोगों का जीना हुआ दूभर
नोएडा (युग करवट )। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के नोएडा सिटी सेंटर के पास स्थित डंपिंग यार्ड में बृहस्पतिवार की रात से लगी आग को बुझाने में आज भी दमकल विभाग की 12 गाडिय़ां व नोएडा प्राधिकरण के दर्जनभर पानी के टैंकर जुटे रहे। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग के चलते 2 दिन से काफी गहरा और जहरीला धुआं निकल रहा है। जिसके चलते आसपास के सेक्टरों में रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। लोगों ने नोएडा प्राधिकरण और पुलिस से मांग की है कि वे आग पर जल्दी काबू पाएं ताकि उन्हें सांस लेने में हो रही परेशानी से निजात मिले। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सिटी सेंटर के पास स्थित डंपिंग ग्राउंड में बृहस्पतिवार की रात को आग लग गई। आग के चलते आसपास के क्षेत्रों में काफी धुऑ फैल गया है। मौके पर दमकल विभाग की 12 गाडिय़ां 2 दिन से लगी हुई है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।