नोएडा (युग करवट)। सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में अचानक लिफ्ट फंस गई। इस घटना में बुजुर्ग महिला और दो बच्चियों करीब 15 मिनट तक फंसी रही। सोसाइटी के लोगों में इस घटना के बाद डर का माहौल है। अमन सोसायटी में रहने वाले विपिन त्यागी ने बताया कि अचानक झटका से लिफ्ट रूक गई। उनकी मां पत्नी और उनकी बेटी लिफ्ट में सवार होकर जा रही थी। इस दौरान 16 वें तल पर लिफ्ट फस गई। आपातकालीन बटन दबाकर मदद मांगी गई लेकिन कोई मदद नहीं मिली। पीडि़त के अनुसार लिफ्ट गिरने से उनकी मां के पैर में चोट लगी है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।