गाजियाबाद। जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी को जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए लगभग दो माह का समय बीच चुका है। डॉ. रेखा चौधरी लगभग चार माह पूर्व रालोद की जिलाध्यक्ष नियुक्त हुई थीं। दोनों ही अध्यक्षों ने पार्टी की कमान संभालने के बाद बाकायदा प्रेसवार्ता भी की थी। दोनों अध्यक्षों ने इस बात का ऐलान भी किया था कि कमेटी की घोषणा 15 दिन के अंदर कर दी जाएगी। इसके बावजूद भी आज तक रालोद की जिला एवं महानगर कमेटियों की अध्यक्षों की ओर से नहीं की गई है।