गाजियाबाद (युग करवट)। शहर में दो नए एफओबी बन गए हैं। यह दोनों ही एफओबी वर्ष 2013 में हुए अनुबंध के आधार पर बनाए गए हैं। इस प्रकरण को लेकर पिछले महीने नगर निगम बोर्ड की सात जनवरी को हुई बैठक में हंगामा हुआ था। इस प्रकरण के सामने आने के बाद नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने जांच बैठा दी है। जांच अधिकारी अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव को बनाया गया है। हिंडन शमशान घाट हिंडन सामने जीटी रोड और सिद्घार्थ विहार के पास डीपीएस के सामने एफओबी बनाया गया है। हाल ही में इन एफओबी को बनाने के लिए कोई भी एमओयू कंपनियों के बीच नहीं हुआ है। पता चला है कि वर्ष 2013 में शहर में 14 स्थानों पर एफओबी बनाने के लिए कंपनियों के लिए अनुबंध हुआ था। इसके बाद कभी नगर निगम ने न तो इसके लिए टेंडर निकाला और न ही कभी किसी एफओबी के लिए अनुबंध ही निगम की ओर से साइन किया गया है। नगर निगम बोर्ड की बैठक में उठे इस प्रकरण के बाद जांच के दौरान यह भी बात सामने आया कि जिस जगह एफओबी बने हैं वहां इन्हें बनाने के लिए नगर निगम ने अनुबंध नहीं किया था। मगर अब 13 वर्ष पुराने अनुबंध पर दूसरी जगह एफओबी बनाने के मामले में कार्रवाई शुरू हो सकती है।