वरिष्ठ संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भाजपा सरकार की क्रोनी कैपिटलिज्म नीति के विरोध में कांग्रेस आंदोलन की राह पर है। इसी क्रम में 13 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी एवं वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में लखनऊ राजभवन घेराव की तैयारी है।
गाजियाबाद से भी दर्जनों कांग्रेसी राजभवन घेराव के लिए लखनऊ पहुंचने के लिए कमर कस चुके हैं। जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने बताया कि ‘भ्रष्ट यार-बचाए सरकार’ के खिलाफ कांग्रेसी मोदी सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रही है। इसी क्रम में 13 मार्च को प्रदेश की राजनधानी लखनऊ में विशाल पर्दाफाश रैली के जरिए राजभवन घेराव किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में होने वाले इस प्रदर्शन में प्रदेश के सभी एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों को लखनऊ पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि गाजियाबाद जनपद से भी दर्जनों कांग्रेसी नेता 13 मार्च को लखनऊ पहुंचकर इस विशाल आंदोलन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से कांग्रेसी कार्यकर्ता हवाई जहाज, ट्रेन, बसों एवं अन्य साधनों से लखनऊ पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि 13 मार्च को लखनऊ में होने वाला राजभवन घेराव ऐतिहासिक होगा।