पिलखुवा (युग करवट)। नगर पालिका चेयरमेन पद पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विभु बंसल ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि 11 मई को यहां केवल कमल खिलाना है। उन्होनें कहा कि सबसे पहले मतदान करें उसके बाद कोई दूसरा काम करें। विभु बंसल ने कहा कि जनता ने उनको आश्वासन दिया है कि इस बार भाजपा पिलखुवा में रिकार्ड जीत दर्ज करेगी। पिलखुवा का बच्चा-बच्चा खुद में चेयरमेन बनेगा। (फोटो- युग करवट)