प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कुख्यात बदमाशों, माफियाओं एवं गैंगस्टरों की नाक में नकेल डालने के लिये सीपी अजय कुमार मिश्रा द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने इंदिरापुरम, साहिबाबाद व लिंक रोड से वांछित चल रहे २५-२५ हजार के आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के ऊपर ईनाम की राशि बढ़ाकर ५०-५० हजार कर दी। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने बताया कि इन वांछित अपराधिया के नाम कुदï्दूस निवासी पीरतला लाल गोला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल ए-७९ फ्लैट नंबर जी-२ डीएलएफ साहिबाबाद, साहिब आलम उर्फ राजू उर्फ वंशी कर्मी पुत्र मौ. शफीक निवासी डूमरी रामगढ़वा पूर्वी संपारण बिहार, सन्नी उर्फ अजीत पुत्र भजन सिंह २१बी गली नंबर-१० तिलकनगर दिल्ली, जुल्फक्कार उल्ला पुत्र समीउल्ला निवासी पुराना कटरा कर्नलगंज इलाहाबाद हाल कडक़ड़ मॉडल लिंक रोड, प्राण सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी शनी चौक इंदिरापुरम, उमेश पुत्र जगदीश निवासी चुलियाना रोहतक और अनिल भाटी पुत्र अमर बहादुर निवासी एम ३७ संजयनगर थाना मधुबन-बापूधाम हैं।