गाजियाबाद (युग करवट)। डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने आधा दर्जन से अधिक दरोगाओं को इधर से उधर कर दिया। तुलसी निकेतन टीला मोड़ चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को पीआरओ और टीला मोड़ थाने में तैनात सुभाष चंद्र को चौकी प्रभारी तुलसी निकेतन बनाया है। इसके अलावा इंदिरापुरम थाने में तैनात एसआई सनी कुमार को चौकी प्रभारी लिंक रोड औद्योगिक क्षेत्र, कौशांबी थाने में तैनात बोबी कुमार को चौकी प्रभारी अभय खंड इंदिरापुरम व आर्यवीर को चौकी प्रभारी शिप्रा सिटी बनाया है। इसके अलावा शिप्रा सिटी चौकी प्रभारी अनुज कुमार को इंदिरापुरम व इंदिरापुरम थाने में तैनात एसआई भगवत सरन को कौशांबी थाने में तैनात किया है।