गाजियाबाद (युग करवट)। मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के चेहरे उस समय खिला दिये कि जब उन्होंने पुलिस परिवार समागम में यह घोषणा कर दी कि ७ जुलाई से पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाये। इस दौरान सीएम ने शासन से लेकर जिला पुलिस प्रशासन को साप्ताहिक अवकाश का रोस्टर चार्ट तैयार करने के भी आदेश दिये। इस आदेश के बाद पुलिस अधिकारी/पुलिसकर्मी विशेषकर थाना-चौकियों पर डï्यूटी देने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को हर सपताह २४ घंटे का अवकाश मिलेगा। अवकाश की समाप्ति पर अधिकारी व पुलिसकर्मी को प्रात: ९ बजे की गणना में आमद करवानी होगी। साप्ताहिक अवकाश के दौरान अधिकारी व पुलिसकर्मी को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। थाना प्रभारी निरीक्षक/उसओ का अवकाश होने की स्थिति में उनका दायित्व उनके बाद वरिष्ठ होने वाले इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर संभालेंगे। हर थाने के एसएचओ/एसओ को अलग-अलग दिन सापताहिक अवकाश प्रदान किया जायेगा। वीवीआईपी के प्रोग्राम अथवा आपात स्थिति के समय अवकाश में परिवर्तन कर दिया जायेगा। कानून व्यवस्था के अचानक बिगडऩे की स्थिति में संबंधित थाने के एसएचओ या एसओ का अवकाश उस समय के लिये निरस्त कर दिया जायेगा।