नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। उज्जवला गैस योजना के तहत आज जिले के ७५ हजार से अधिक परिवारों को दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में गैस सिलेण्डर की धनराशि प्रदान की गई। लखनऊ में एक कार्यक्रम के तहत सीएम योगी द्वारा पूरे प्रदेश के १७५ करोड़ परिवारों के खाते में बटन दबाकर धनराशि जारी की गई।
गाजियाबाद के विकास भवन में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप मौजूद रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार है जो देश के हर वंचित वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही हैं। सरकार सिर्फ वायदे नहीं कर रही है बल्कि लोगों को आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और साथ ही घर में भोजन बनाने के लिए उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर भी दी रही है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि पूर्व की सरकारों में योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जाती थी लेकिन उन तक पहुंचते-पहुंचते धनराशि बेहद कम रह जाती थी। लेकिन अब लाभार्थियों के खाते में सीधे और पूरी धनराशि पहुंचती है। बच्चियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा और शादी का खर्च तक सरकार उठा रही है। डीएम आरके सिंह ने बताया कि डीबीडी के माध्यम से जिले के ७३ हजार ९४५ परिवारों के खाते में सिलेंडर रिफिल की धनराशि पहुंचाई गई है। कार्यक्रम में सीडीओ अभिनव गोपाल, जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह,पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चंद्र आदि मौजूद रहे।