गाजियाबाद (युग करवट)। लोनी क्षेत्र में दिल्ी सहारनपुर रोड पर सोमवार को सेल्समैन से हुई साढ़ चार लाख की लूट की गुत्थी को पुलिस वारदात के छह दिन बाद भी नहीं सुलझा पाई है। इस संदर्भ में एसीपी लोनी का कहना है कि सेल्समैन के साथ हुई लूट का खुलासा करने के लिये पुलिस की कई टीम लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि उक्त वारदात के खुलासे के लिये पुलिस वैज्ञानिक एवं भौतिक तकनीकि का सहारा ले रही है। बता दें के सोमवार को पप्पू नामक सेल्समैन को निशाने पर लेकर बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्ट किये गये साढ़े चार लाख रुपये सरेराह छीन लिये थे।