नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। २८ मई को जिले में आईएएस की प्री परीक्षा आयोजित होने वाली है। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा जिले के ५० केन्द्रों पर होगी, जिसमें २३ हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए जिले को आठ जोन, २१ सेक्टर में बांटा गया हैं, जहां सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए तीन पर्यवेक्षक भी तैनात किए हैं। इनमें नगरायुक्त नितिन गौड़, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक व जीडीए सचिव बृजेश कुमार शामिल हैं। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी जिसमें पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से साढे १२ बजे तक और दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा हर सेन्टर पर लोकल इंस्पेक्टिव ऑफिसर भी तैनात किए गए हैं जो परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराएंगे। नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।