गाजियाबाद (युग करवट)। विभिन्न कारणों के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए चार हादसों के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। इन हादसों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर घायलों को निकट के अस्पतालों में भर्ती करवा दिया। चिकित्सकों ने सात घायलों में से पांच की मरहम पटï्टी करने के बाद उन्हें रिलीव कर दिया, जबकि दो की हालत ठीक ना होने की वजह से उन्हें उपचार के लिये भर्ती कर लिया। एनएच-९ पर बहरामपुर के पास किसी वाहन ने सुदामापुरी गोविंदपुरी निवासी ब्रहï्मपाल सिंह की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। इसके अलावा जीआरपी थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति किसी ट्रेन की चपेट में आकर मौत के मुंह में चला गया। वहीं, देहात जोन में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो हादसों में सात लोग घायल हो गये।