गाजियाबाद (युग करवट)। खोड़ा थाना क्षेत्र में मेडिकल की डिग्री के बिना नर्सिंग होम्स एवं क्लीनिक खोलकर आमजनों की जिन्दगी से खिलवाड़ करने वाले चार झोला-छाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज करवाया है। यह जानकारी देते हुए एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ विभाग को सूचना मिली थी खोड़ा थाना क्षेत्र में कुछ झोला छाप डॉक्टर अवैध रूप से क्लीनिक एवं नीर्सिंग होम्स का संचालन कर रहे हैं। उसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।