सेनानायक कल्पना सक्सैना ने पूजा करके मेले का किया शुभारंभ
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज ४७वीं वाहिनी पीएसी टॉस्क फोर्स ने अपना ३२ वां स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के मौके पर ४७वीं वाहिनी की सभी कंपनियों एव हैड क्वॉर्टर के अलावा अन्य विंग्स ने भी स्टॉल्स लगाई। स्थापना दिवस के मेले का शुभारंभ सेनानायक डीआईजी आईपीएस कल्पना सक्सैना ने हवन एवं पूजा अर्चना करके किया। उसके बाद श्रीमती सक्सैना ने स्थापना दिवस पर लगाई गई स्वादिष्टï भोजन एवं खाद्य वस्तुओं की स्टॉल का शुभांरभ किया। स्थापना दिवस के मौके पर पूरी वाहिनी में उमंग एवं तरंग का वातावण बना हुआ दिखाई दिया। स्थापना दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। इस दौरान आईजी अनिल कुमार, सेनानायक कल्पना सक्सैना, उप सेनानायक व रफीक अहमद सहीत कई और आला अफसर व कर्मचारीगण मौजूद रहे।