प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ४७वीं वाहिनी पीएसी परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्र में देखे गये तेंदुए जैसे जंगली जानवर की मौजूदगी दिखाई देने के बाद जहां पीएसी कैंपस में रहने वाले अधिकारियों एवं जवानों के परिवारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया वहीं किसी भी अप्रिय घटना की घटित होने व तेंदुए के हमले से बचाव करने के क्रम में ४७वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक आईपीएस सुधा सिंह ने इसकी लिखित जानकारी वन्य विभाग व संबंधित थाना पुलिस को देकर उक्त तेंदुए को पकडऩे की अपील की। इतना ही नहीं श्रीमती सिंह ने अपनी वाहिनी के जवानों एवं अधिकारियों के परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों पर तेंदुए के हमला होने की आशंका को दृष्टिïगत रखकर सुरक्षा संबंधी कई एहतियातन कदम भी उठाये। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व वन्य विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू कर दिये थे।