गंगनहर में डूबा नहीं था मूक बधिर किशोर
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मधुबन-बापूधाम थाने के एसओ नीरज तोमर की टीम ने अथक प्रयास एवं वैज्ञानिक व मैन्यूअल मैथड का प्रयोग करके १० अप्रैल को हुई १६ वर्षीय सन्नी (परिवर्तित नाम) के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया। हत्याभियुक्तों से हुई पूछताछ में पता चला कि जिस किशोर की मौत का कारण गंगनहर में डूबना बताया जा रहा था, उसकी हत्या उसके तीन दोस्तों भरत, शिव व महेश निवासी काशीराम आवासीय कॉलोनी मधुबन बापूधाम ने कुकर्म करने के बाद कर दी थी।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक काशीराम आवासीय योजना में रहने वाले उपरोक्त तीनों अभियुक्त गंगनहर में नहाने के बहाने मूक बधिर सन्नी को अपने साथ ले गये थे। उसके बाद तीनों ने पहले तो कुकर्म किया और फिर उसकी हत्या करके शव को मुरादनगर गंगनहर में बहा दिया। उसके बाद तीनों शातिरों ने पुलिस व मृतक के परिजनों को गुमराह करने के लिये यह बता दिया कि जब वो गंगनहर में नहा रहे थे तो सन्नी पानी के बहाव में बह गया। मसूरी थाना क्षेत्र में किशोर का शव मिलने के बाद जब पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया तो जांच रिपोर्ट से यह उजागर हो गया कि उसकी न केवल हत्या की गई थी, बल्कि मर्डर से पहले उसके साथ कई लोगों ने कुकर्म भी किया था। उक्त बात का पता चलते ही पुलिस ने मर्डर के खुलासे के प्रयास शुरू कर दिये। पुलिस के मुताबिक शुरू में तो तीनों हत्याभियुक्त खुद को निर्दोष बताकर गुमराह करने की कोशिश करते रहे, लेकिन थोड़ी सी सख्ती के बाद तीनों ने इस वारदात का खुलासा कर दिया।