गाजियाबाद (युग करवट)। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई वारदात के दौरान एक अज्ञात युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस को उसका सड़ा-गला शव वैशाली सैक्टर ५-६ की पुलिया के पास नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर उसकी शिनाख्त व मौत की गुत्थी सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। इस संदर्भ में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जिस ३५ वर्षीय युवक का शव मिला है उसके दाएं हाथ पर देवीलाल लिखा हुआ है।