देहरादून। अब केदारनाथ और बद्रीनाथ के विशेष दर्शन के लिए 300 रुपये देने होंगे। इसकी घोषणा श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ टेंपल कमेटी ने की है। इसके साथ ही केदारनाथ में 100 किलोग्राम के त्रिशूल की स्थापना की जाएगी। प्रोटोकॉल की व्यवस्था टेंपल कमेटी के कर्मचारी ही देखेंगे। बीकेटीसी ने पिछले दिनों देश के 4 प्रमुख मंदिरों तिरुपति बालाजी, श्री वैष्णो देवी, श्री महाकालेश्वर और श्री सोमनाथ मंदिरों में पूजा, दर्शन की व्यवस्थाओं के प्रबंधन की स्टडी के लिए 4 टीमें भेजी थीं। टीम की रिपोर्ट के आधार पर बीकेटीसी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले सभी तरह के वीआईपी से विशेष दर्शनों और प्रसाद के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।