प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शहर में स्ट्रीट लाइट की कमी को नगर निगम दूर करेगा। इसके लिए करीब दो करोड़ रुपये कीमत की नई स्ट्रीट लाइट खरीदी जाएंगी। निगम बोर्ड की बैठक में एक प्रस्ताव के माध्यम से यह पैसा नगर निगम के लाइट विभाग को आवंटित करने को कहा गया था। दरअसल गाजियाबाद सिटी में स्ट्रीट लाइट के रखरखाव के कार्य को लेकर निगम बोर्ड की बैठक में काफी मसला उठा था। उस समय बोर्ड की जानकारी में लाया गया कि नगर निगम के लाइट विभाग के पास पैसा नहीं है जिस कारण वह नई लाइट नहीं खरीद पा रहा है। बोर्ड ने एक प्रस्ताव पास कर स्क्रैप बेचने नगर निगम को जो दो करोड़ रुपये मिलेगा वह पैसा लाइट विभाग को जारी करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए हैं। नगर निगम के लाइट विभाग के प्रभारी अधिकारी वाईके यादव का कहना है कि यह पैसा स्क्रैप का है। व्यापारी इस महीने नगर निगम से खरीदा स्क्रैप को उठाएगा। इसके बाद ही निगम को पैसा मिलेगा। इस पैसे ही नगर निगम जल्दी ही 60, 40, और 20 वॉट की लाइट खरीदेगा। उनका कहना है कि नई स्ट्रीट लाइट की खरीद के लिए पहले ही टेंडर मांगे जा चुके हैं।