नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ड्राप रोबॉल एसोसिएशन द्वारा २९ सितम्बर से दो अक्टूबर तक १३वीं सब जूनियर, जूनियर राष्टï्रीय ड्राप रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एसोएिसशन के सरंक्षक व प्रतियोगिता अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि हाइटेक इंस्टीटयूट इंजीनियरिंग कॉलेज में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें २५ राज्यों के करीब ६०० खिलाडी प्रतिभाग करेंगे।
लीग आउट आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता में एकल वर्ग, डबल इवेन्ट, ट्रिपल इवेन्ट और मिक्स डबल इवेन्ट की प्रतियोगिता बालक-बालिका वर्ग में खेली जाएगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि यूपी टीम का चयन के लिए तीन जिलों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। २८ सितम्बर को फाइनल ट्रायल के बाद टीम का चयन होगा। यहां से चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में राज्य के हिसाब से खिलाडियों के भोजन की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेश्वर दास, राहुल देव गौतम, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।