नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। २६ फरवरी को पत्रकार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर एसोसिएशन की एक बैठक एसएसडी जैन स्कूल में हुई जिसमें समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पत्रकारों की जीवन बीमा और मेडिकल पॉलिसी को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, रेखा अग्रवाल, तोषिक कर्दम, सीएन राही, उमेश कुमार, मनीष गुप्ता आदि एसोएिसशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।