प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। दिल्ली व यूपी पुलिस के लिये सिरदर्द एवं आमजनों के लिये दहशत का प्राय बन चुके लुटेरों के अंतर्राज्जीय गैंग के लीडर व २५ हजार के इनामी बदमाश सलीम निवासी कुम्हेड़ा मुरादनगर को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया गया। इस संदर्भ में एडीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि उनकी टीम के प्रभारी निरीक्षक अब्दुल रहमान सिदï्दीकी अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ अंतर्राज्जीय स्तर पर लूटपाट करने वाले सलीम गैंग के पीछे लगे हैं। इस प्रयास के तहत श्री सिदï्दीकी की टीम को उस समय सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर गैंग लीडर सलीम को गिरफ्तार कर लिया। श्री यादव ने बताया कि सलीम जहां विजयनगर थाने से गैंगस्टर एक्ट में निरूद्घ चल रहा था, वहीं उसके ऊपर गौतमबुद्घनगर में आधा दर्जन से अधिक, गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में भी अनेक मुकदमे दर्ज हैं। श्री यादव ने बताया कि सलीम व उसके गैंग के अन्य लुटेरों के लिये लूट करना बायें हाथ का खेल है।