लखनऊ। लंका विजय के बाद श्रीराम के अयोध्या आगमन की स्मृति के महापर्व दीपोत्सव पर आज 24 लाख दीपकों से राम नगरी के 51 घाट रोशनी से सराबोर होंगे। रामकी पैड़ी के 51 घाटों पर सभी 24 लाख दीप सज्जित कर दिए गए हैं। इन्हें सज्जित करने के अभियान में 25 हजार स्वयंसेवक तीन दिन तक पूर्ण मनोयोग से संलग्न रहे। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि विभाग ने होली अयोध्या नाम से एक मोबाइल एप तैयार किया है। इससे आम लोग आसानी से घर बैठे अयोध्या के दीपदान में शामिल हो सकेंगे।