प्र्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कल एनएच-९ पर औद्योगिक क्षेत्र के पास पशु कारोबारी नदीप से हुई २३ लाख व स्कूटी की लूट का खुलासा लगभग हो गया है। सूत्रों की माने डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल एवं एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल की अगुवाई में काम कर रही पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीम ने वैज्ञानिक एवं मेन्यूअली सिस्टम के माध्यम से पशु कारोबारी के साथ लूट करने वाले बदमाशों को आईडेंटीफाई कर लिया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस के हत्थे इस सनसनीखेज वारदात से संबंधित एक सस्पेक्ट भी चढ़ गया है। साथ ही पुलिस ने कई संदिग्ध को हिरासत में लेने के साथ-साथ लूटपाट करने वाले कई गिरोहों की भी कुंडलियां खंगाल ली है। सूत्रों की माने तो पुलिस इस लूट के मास्टरमाइंड एवं लूट करने वाले बदमाशों के ठिकानों तक पहुंचने वाली है। सूत्रों का यह भी कहना है कि दो बदमाशों के पकड़ में आते ही इस संगीन वारदात का खुलासा हो जायेगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस वारदात के पीेछे कोई ऐसा भी हो सकता है जो पशु कारोबारी की हर गतिविधि की जानकारी रखता है। उधर जब इस सनसनीखेज लूट के खुलासे के संदर्भ में डीसीपी निपुण अग्रवाल से पूछा गया तो उनका कहना था कि इस अपराधिक घटना का खुलासा जल्द कर दिया जायेगा। श्री अग्रवाल का कहना था कि उक्त वारदात से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण क्लू पुलिस के हाथ लगे हैं।